छत्तीसगढ़

*6 वें नेशनल एडवेंचर कैम्प दार्जीलिंग में कबीरधाम जिले के 21 स्काउट गाइड ने भाग लिया*21 scout guides from Kabirdham district participated in 6th National Adventure Camp Darjeeling*

 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्यालय रायपुर के कार्यक्रमानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम के निर्देशानुसार जिले से 9 रोवर्स, 4 रेंजर्स, 4 गाइड व 2 स्काउट जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी के कुशल मार्गदर्शन व स्काउट मास्टर ईशाक मोहम्मद खान के नेतृत्व में 21 प्रतिभागियों ने 08 से 12 नवम्बर 2021 तक आयोजित पांच दिवसीय 6वें नेशनल एडवेंचर कैम्प कुरसियोंग-दार्जलिंग (पश्चिम बंगाल) में हिस्सा लिया।
जिसके प्रथम दिवस में रजिस्ट्रेशन व ध्वाजारोहण के बाद पास ही स्थित ईगल क्रैक हिल की ट्रेकिंग की, जो चारो ओर से चाय की खेती से घिरी हुई है। दूसरे से पांचवें दिन तक शिविर में स्काउटिंग गतिविधि के साथ साथ कई तरह की साहसिक गतिविधियाँ आयोजित हुई।
प्रकृति की सुरम्य वादियों में बसी और कड़ाके की ठंड के बीच चांदी सी चमकती बर्फ़ से ढकी कंचनजंगा पर्वतमाला की छटा देखते ही बनती थी।
कुरसियोंग में हमारी सुबह की शुरुआत बी पी-6 व एरोबिक्स से होती रही तथा डाउ हिल ट्रेकिंग, विशाल हनुमान दर्शन, गोरखा वार मेमोरियल बताशिया ट्रेकिंग, हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टिट्यूट ट्रेकिंग, ज़ूलोजिकल गार्डन ट्रेकिंग के रूप में प्रतिदिन लगभग 10 से 12 किलोमीटर की ट्रेकिंग के माध्यम से दार्जीलिंग की जलवायु, बाजार व्यवस्था, जीवनशैली, धनोपार्जन के संसाधन, आदि का अध्ययन किया।
हिमालयन ट्रेकिंग से जुड़ी प्रेरक सिनेमा देखकर और मंकी क्रॉलिंग, ज़िप लाइन, टायर क्रॉस, जैसे कई एडवेंचर गेम्स में भाग लेकर बहुत रोमांचित भी हुए। अन्य प्रोग्राम के अंतर्गत आर्चरी, रायफल शूटिंग, सेंस गेम्स, बिना बर्तन के खाना बनाना आदि का आयोजन भी हुआ। रात में ग्रैंड कैम्प फायर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सहित पश्चिम बंगाल एवं राजस्थान के प्रतिभागियों ने अपनी अपनी संस्कृति का नृत्य एवं गीत का मंचन किया। अंतिम दिवस सर्वधर्म प्राथना सभा आयोजित कर ध्वज अवतरण और फिर ओपन सेशन का आयोजन किया गया। दोपहर के भोजन पश्चात शिविर का आधिकारिक समापन हुआ।
कवर्धा आगमन पर पदेन जिला कमिश्नर BSG एवं जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय ने सबको जिले के सफल प्रतिनिधित्व पर आशीर्वाद सहित बधाइयाँ दी। सहायक संचालक एमके गुप्ता, यूआर चंद्राकर ने टीम की सफ़लता पर हर्ष व्यक्त किया। सहायक जिला क्रीडा अधिकारी एचडी कुरैशी,जिला सचिव पीएस ठाकुर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत गुप्ता, रोवर लीडर विजय कुमार साहू, नारायण धुर्वे, भगवती हठीले,संजू मिश्रा,सौखिलाल महिले,हेमधर साहू,प्रिय प्रकाश साहू व भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम ने सभी स्काउट्स/गाइड्स एवं रोवर्स/रेंजर्स का स्वागत किया और भविष्य में अन्य गतिविधियों में सम्मिलित होने व सफल होने की कामना की।

Related Articles

Back to top button