छत्तीसगढ़

तरीघाट पटवारी नदारद, राजस्व सबंधित समस्याओं को लेकर भटकना पड़ रहा

पाटन -ब्लाक मुख्यालय के अंतिम गांव तरीघाट जहां के आमलोगों को पटवारी सतीश प्रसाद के नदारद होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, बता दे कि लोगों को राजस्व सबंधित समस्याओं से दो चार होना पड़ता है, बच्चों को जाति, निवासी, आय प्रमाण तो किसानों को रजिस्ट्री, फावती उठाने, ऋण पुस्तिका ,नाप जोप को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं अधिकारिक तौर पर पटवारी की ड्यूटी गांव में लगाई गई है परंतु वे गांव से गायब होकर

आने के बजाये पाटन मे बैठे रहते हैं, जबकि तरीघाट से पाटन की दूरी 8 किलोमीटर दूर है,लोगों को हरेक समय पाटन जाना नहीं पड़ता गांव के आम नागरिकों की शिकायत पटवारी को लेकर भी रहती है, इससे पहले भी पटवारी कि शिकायत कलेक्टर के समकक्ष किया गया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, अब गांव के आम जनो ने शासन प्रशासन से पटवारी को तत्काल हटाने की मांग किया है

Related Articles

Back to top button