*कलेक्टर ने किया नांदघाट-मारो क्षेत्र के टीकाकरण कार्य का मुआयना*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211112-WA0029.jpg)
बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम टेमरी, दर्री, दुधिया नवागांव एवं कांपा (मारो) का दौरा कर टीकाकरण कार्य की प्रगति का मुआयना किया। कलेक्टर ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे जानकारी ली। कलेक्टर ने आम नागरिकों से बेहिचक टीकाकरण की अपील करते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर लोगों का निःशुल्क टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों मे लगाया जा रहा है। आम नागरिक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रथम एवं द्वितीय खुराक का टीका अवश्य रुप से लगवाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नवागढ़ विश्वास राव मस्के, जनपद पंचायत सीईओ आलोक सातपुते सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।