जामुल नपाध्यक्ष ने छात्रों को बताया पर्यावरण संरक्षण के बारे में महत्व

पतांजलि योग समिति ने किया शास.स्कूल में पौधा रोपण
भिलाई। पर्यावरण सरंक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं में जागृति पैदा करने के उद्देश्य से पतंजली योग समिति जामुल के तत्वाधान में विगत दिनों शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जामुल में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें 30 पौधे रोपित किये ग्रये।
न.पा.अध्यक्ष जामुल श्रीमती सरोजनी चंद्राकर ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण सरंक्षण के महत्व के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में जामुल न.पा.प.उपाध्यक्ष हरिश वर्मा के साथ स्कूल की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा रीड, श्रीमती एम.एस.प्रकाश, ओमप्रकाश खुटियार, शाला के शिक्षकगण, पतंजली योग समिति के शत्रुघन लाल साहू, संतोष चौरसिया, शंभु कुशवाहा आदि सहित गणमान्य नागकि उपस्थित थे। यह कार्यक्रम पतंजली योग समिति भारत स्वाभिमानन्यास दुर्ग के सहयोग से संपन्न हुआ।