छत्तीसगढ़

किसानों को नहीं मिला बारदाने का पैसा जोगी कॉग्रेस सौपेगा ज्ञापन -अश्वनी यदु

किसानों को नहीं मिला बारदाने का पैसा जोगी कॉग्रेस सौपेगा ज्ञापन -अश्वनी यदु
इस वर्ष धान ख़रीदी पर बारदाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट करे सरकार
कवर्धा -अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ने किसानों को बारदाने का पैसा देने की माँग की है, अश्वनी यदु ने कहा की पिछले वर्ष धान ख़रीदी के दौरान बारदाने की कमी होने पर किसानों का ही बारदाने उपयोग में यह कहकर लिया गया था की किसानों से लिये गये बारदाने का पैसा उनके खाते में डाल दिया जायेगा मगर आज तक किसानों को अपने बारदाने का पैसा नहीं मिला है,वंही सरकार इस वर्ष अपनी रुख अभी तक स्प्ष्ट नहीं की है की इस बार बारदाना सरकार देगी या किसान अपना खुद का बारदाना उपयोग करेगा, आगे अश्वनी यदु ने कहा की सोमवार को इस विषय को लेकर कलेक्टर कबीरधाम को ज्ञापन सौप कर जल्द किसानों को बारदाने का पैसा डलवाने की मांग करेगी वही इस वर्ष बारदाने को लेकर एवं धान ख़रीदी के विषय में चर्चा करेंगे

Related Articles

Back to top button