छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पाटन स्वास्थ्य केन्द्र में सी-सेक्शन से पहली सिजरेयिन डिलीवरी

दुर्ग । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में यहां आई श्रीमती तिजन पाल पति सचिन पाल ग्राम गोड़पेण्ड्री का सफलतापूर्वक प्रसव ऑपरेशन किया गया। यह पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का पहला प्रसव ऑपरेशन था। सफल प्रसव ऑपरेशन होने पर कलेक्टर ने चिकित्सकों की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ऑपरेशन में शामिल टीम को प्रथम सी-सेक्शन ऑपरेशन के लिए बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा है। ब्लड ट्रांसफ्यशन यूनिट प्रारंभ किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जिसके प्रारंभ होने पर आवश्यकता अनुसार क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा। विकासखण्ड मुख्यालय में ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा हो जाने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर किया है। आज की ऑपरेशन में डॉ. अजय ठाकुर, निश्चेतक विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. कृष्णकांत डहरिया का सार्थक प्रयास सफल रहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य पाटन में गर्भवती महिलाओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां पर सिजेरियन ऑपरेशन का गर्भवती महिलाओं को सुविधा मिलने लगी है। गौरतलब हो कि इससे पहले पाटन अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने से दुर्ग रायपुर रिफर किया जाता था।  इससे हितग्राहियों का पैसा व समय दोनों बर्बाद होते थे। एक दिन पहले शुक्रवार को ही जिले के प्रभारी सचिव ने पाटन अस्पताल का दौरा किया था साथ ही जब दुर्ग में समीक्षा बैठक उन्होंने ली तभी पाटन अस्पताल में जल्द ही सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा एवं डॉक्टर उपलब्ध कराने की बात कही थी।  और उनके एक दिन बाद ही पाटन अस्पताल में यह सुविधा प्रारंभ हो गई।

Related Articles

Back to top button