छत्तीसगढ़

मनरेगा के तहत जिले के 16 हजार 638 मजदूरों को 7 करोड़ 16 लाख रूपये का हुआ भुगतान Under MNREGA, Rs 7 crore 16 lakh was paid to 16 thousand 638 laborers of the district.

*नवा छत्तीसगढ़ के 36 माह*

*मनरेगा के तहत जिले के 16 हजार 638 मजदूरों को 7 करोड़ 16 लाख रूपये का हुआ भुगतान*

नारायणपुर 11 नवम्बर 2021- श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मील का पत्थर साबित हुई है। जिले में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों की सुलभता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के फलस्वरुप महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 20 हजार 262 एक्टिव जॉब कार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इस वित्तीय वर्श में मनरेगा के तहत् 16 हजार 638 मजदूरों को अब तक 7 करोड़ 16 लाख रुपये का मजदूरी भुगतान किया गया। यही नहीं इनमे से 238 से अधिक परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया। माह अक्टूबर तक लक्ष्य 3 लाख 9 हजार मानव दिवस सृजित किया गया है। कोविड-19 के लाॅकडाउन के वक्त जब सभी काम-धंधे बंद थे, इस दौरान प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार सुलभ कराया गया। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत वर्ष डबरी निर्माण, कुंआ निर्माण, नहर लाईनिंग, पौधरोपण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, गौठान एंव चारागाह, सीपीटी, चेक डेम निर्माण ईत्यादि रोजगारमूलक कार्यों के जरिये मनरेगा के तहत उक्त कार्यों के अलावा स्वीकृत नवीन पंचायत भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, कुंआ निर्माण, उचित मूल्य दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। इन सभी अद्योसंरचना विकास कार्यों के जरिये स्थायी परिसंपत्ति का निर्माण होगा, जिससे ग्रामीण ईलाकों में विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button