छत्तीसगढ़

गोपष्ठमी महोत्सव कार्यक्रम में उड़ीसा पहुंचे सम्पत अग्रवाल

गोपष्ठमी महोत्सव कार्यक्रम में उड़ीसा पहुंचे सम्पत अग्रवाल

गौशाला के लिए भूमिदान देने वाले का किया सम्मान

बसना। श्री कृष्ण गौशाला समिति सिमुलीखोल झारबन्द (उड़ीसा) में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।

गोपष्ठमी महोत्सव में उड़ीसा समेत छत्तीसगढ़ के अनेक ग्राम के भक्तजन कार्यक्रम में पहुंचे। श्री अग्रवाल का आयोजन समिति द्वारा पुष्पहार और वस्त्र परिधान से भव्य स्वागत किया। व्यासपीठ में उपस्थित कथावाचक पंडित गुरु कुमार त्रिपाठी का साल श्रीफल भेटकर आशीर्वाद लिया।
श्री अग्रवाल ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का समय-समय में आयोजन करना और गौसेवकों की हमेशा मदद करनी चाहिए। गौमाता की सेवा करना अपनी माता की सेवा करने के बराबर है। घर मे अगर गौवंश पाल नही सकते तो अपने क्षेत्र के गौशाला में तन-मन-धन से सहयोग अवश्य करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सम्पत अग्रवाल ने गौशाला के लिए भूमि दान देने वाले उड़ीसा के झरिया बाबा का साल श्रीफल से सम्मान किया। गौशाला में गौवंशो को फल खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किए।

उक्त कार्यक्रम में खुशीराम अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, देवराज मिश्रा, नंद किशोर अग्रवाल, सुखीराम रावत, डॉ. मोहन नायक, जयंती लाल अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, मारकंडो प्रधान, रामकुमार गुप्ता, अशोक जिंदल, जगदीश साहू, मुन्नी देवी अग्रवाल, त्रिवेणी अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, गंगादेवी अग्रवाल, शिवकिशोर साहू सहकारी समिति अध्यक्ष, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, लिंगराज पटेल, भागीरथी यादव समेत हजारों की संख्या में गौभक्त उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button