खास खबरछत्तीसगढ़

बोड़ला। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बोड़ला द्वारा पालक संकुल,बांधाटोला संकुल एवं बोड़ला संकुल में नवोदय विद्यालय आनलाइन फार्म की जानकारी एवं शत् प्रतिशत बच्चों की हो नवोदय परीक्षा में सहभागिता पर दिया जोर

कवर्धा, बोड़ला। 11नवम्बर2021 को संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव ने बताया कि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बोड़ला ए.के.सहारे जी द्वारा पालक संकुल के सभी प्रधान पाठक एवं शिक्षक साथियों को शत प्रतिशत सभी विद्यार्थियों का नवोदय परीक्षा हेतु आनलाइन फार्म भरने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही मध्याह्न भोजन, विद्यालय संचालन विद्यालयीन समय एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर अध्यापन, वेक्सीनेशन, शिक्षक डायरी एवं पाठ्यक्रम पंजीयन संधारण, एन ए एस परीक्षा संबंधी जानकारी लिया एवं तत्पश्चात बांधाटोला एवं बोड़ला संकुल में भी शत-प्रतिशत नवोदय विद्यालय परीक्षा आनलाइन परीक्षा फार्म सबमिट हेतु निर्देशित किया गया ।कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव ,संकुल समन्वयक राजू मेश्राम,के.डी.वैष्णव संकुल समन्वयक बांधाटोला एवं बोड़ला संकुल समन्वयक जोशी जी एवं सभी संबंधित प्रधान पाठक गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button