भावना पांडेय और अनुभूति ठाकुर बनी न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई की अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष
आनंद चुने गये महासचिव तो रामाराव और संजय पाण्डेय बने उपाध्यक्ष
भिलाई। भिलाई नगर न्यू प्रेस क्लब का चुनाव लगभग साढे चार साल बाद हल्की फुल्की नोकझों के बीच सम्पन्न हुआ। चुनाव में 117 मतदाताओं में से 114 ने अपने मत का प्रयोग किया। एक मतदाता ने बाहर होने की वजह से डाक मतपत्र का उपयोग किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान की कार्यवाही चलती रही और शाम 4 बजे से वोटो की गिनती का कार्य प्रारंभ हुआ जो रात्रि करीब 8 बजे तक चला।
इस बार का प्रेस क्लब का चुनाव काफी उथल पुथल और अप्रत्याशित रहा। पुराने पदाधिकारियों को जहां हार का सामना करना पड़ा। वहीं नये पदाधिकारियों ने भारी बहुमत से विजय हासिल किया है। अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय संघर्ष में महिला प्रत्याशी क्रॉनिकल समाचार पत्र की भिलाई ब्यूरो भावना पाण्डेय प्रेस क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष शिवनाथ शुक्ला को 11 मतों पराजित कर अध्यक्ष पद औरे आईएनएच के भिलाई ब्यूरों आनंद नारायण ओझा ने प्रेस क्लब के भूतपूर्व कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा को 42 वोटो से पराजित कर महासचिव के पद पर कब्जा जमाया। वहीं कार्यालय सचिव के पद पर पुन: राजेश अग्रवाल त्रिकोणीय संघर्ष में बाजी जीतने में सफल रहे। जबकि, प्रतिष्ठापूर्ण कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में महिला अनुभूति ठाकुर ने सीधे संघर्ष में निर्वतनमान कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा को भारी अंतर से हराया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर सुधीर सिंह पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। हल्की फुल्की नोक झोंक वाद-विवाद कहासुनी के बीच न्यु प्रेस क्लब भिलाईनगर के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष पद के त्रिकोणीय संघर्ष में भावना पाण्डेय ने अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित किया। भावना पाण्डेय को 50, शिवनाथ शुक्ला को 39 व प्रदीप सान्याल को 24 मत मिले। महासचिव के संघर्षपूर्ण मुकाबले में आनंद नारायण ओझा ने प्रवीण शर्मा को सीधे मुकाबले में भारी बहुमत से पराजित किया। आनंद नारायण ओझा को 72 व प्रवीण शर्मा को 41 मत हासिल हुए। सहसचिव के चुनाव में अमृत सिंह संसोवा ने सीधे मुकाबले में जय प्रकाश आर्य को पराजित किया। कार्यालय सचिव के लिए त्रिकोणीय संघर्ष में राजेश अग्रवाल 45 वोट लेकर विजयी रहे जबकि पराजित सुनील चौहान को 37 व अनिल गुप्ता को 30 वोट मिले। कोषाध्यक्ष के लिए अनुभूति ठाकुर ने 62 मत प्राप्त कर विजय हासिल की, उनके प्रतिद्वंदी संतोष मिश्रा को 49 वोट से संतोष करना पड़ा। सचिव के दो पद के लिए पाँच उम्मीदवार मैदान में थे, संतोष मलिक ने 72, अजीत सिंह सिद्धू ने 49 मत हासिल कर विजय हालिस किया। पराजित उम्मीदवारों में पी.मोहन को 37 रमजान खान को 31 व शमशुद्दीन खान को 26 मत हासिल हुआ। उपाध्यक्ष के दो पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे, संजय पाण्डेय ने 74, आर.एन.रामाराव ने 71 मत हासिल कर विजयी हुए वहीं मिथलेश ठाकुर को 57 मत से हार स्वीकार करना पड़ा।
इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना हुई, 6 पद के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे इनमें विजय उम्मीदवारों बहादुर खान 92, जे.एम.ताण्डी 82, के.मोहन राव 79, यदुनंदन मिश्रा 77, तनवीर अहमद 76 व सोनू यादव को 72 मत मिले जबकि, पराजित मोहम्मद फारूख को 57 एवं राजकुमार आर्य को 69 वोट से संतोष करना पड़ा। मतगणना के पश्चात सभी विजयी उम्मीदवारों को मुख्य चुनाव अधिकरी निर्वाचन पत्र भेंट किया। न्यू प्रेस क्लब भिलाई के चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल, सहायक चुनाव अधिकारी में बिलासपुर के महेश कुमार तिवारी, रायपुर के शिव दत्ता, भिलाई ताहिर इकबाल एवं विधिक सलाहकार के रूप में अधिवक्ता राकेश कुमार दुबे मतदान शुरू होने से लेकर मतगणना संपन्न होने तक पूरे समय डटे रहे। न्यू प्रेस क्लब के निवृत्तमान कार्यकारिणी ने मुख्य चुनाव अधिकारी एवं सहायक चुनाव अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।