पेट्रोल पंप-चार्जिंग स्टेशन खोलने का ऐसे मिल रहा है मौका, ये है पूरी योजना There is such a chance to open a petrol pump-charging station, this is the whole plan

ग्रेटर नोएडा. अगर आप पेट्रोल पंप (Petro Pump) या चार्जिंग स्टेशन खोलकर बिजनेस करना चाहते हैं तो ये स्कीम आपके लिए है. हाल ही में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एक बोर्ड मीटिंग हुई थी. मीटिंग में पेट्रोल पंप खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) पेट्रोल पंप के लिए जमीन देगी. शहर में जगह-जगह पेट्रोल पंप होंगे. वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा. गौरतलब रहे नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) भी इसी तरह की एक स्कीम ला चुकी है. वहीं दूसरी ओर शहर में 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) चार्जिंग स्टेशन खोले जाने की योजना पर भी काम चल रहा है. एक प्राइवेट कंपनी चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह का सर्वे कर रही है. इस स्कीम के तहत भी आप एक चार्जिंग स्टेशन खोलकर मोटी कमाई कर सकते हैं. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर वाहनों की संख्या और जरूरत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
पेट्रोल पंप के साथ ही कर सकते हैं ये कारोबार भी
जानकारों की मानें तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी स्कीम के तहत 2500 वर्ग गज तक जमीन देगी. इस जमीन पर पेट्रोल पंप खोलना होगा. इसके साथ ही आप सीएनजी या इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी खोल सकते हैं. वहीं शर्त के मुताबिक अथॉरिटी जमीन के एक हिस्से पर आवंटी को कमर्शियल एक्टीविटी करने की छूट भी देगी. इस तरह से सरकारी रेट पर मिलने वाली जमीन पर आप दो-दो काम कर सकेंगे
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए हो रहा ये काम
शॉपिंग करते हुए या मूवी देखते हुए आप अपनी इलेक्ट्रिक कार या स्कूटी-बाइक को चार्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से वक्त नहीं निकालना होगा. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने के लिए केन्द्र सरकार कुछ इसी तरह की योजना पर काम कर रही है. जल्द ही ग्रेटर नोएडा में इसी तर्ज पर 100 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने पर काम चल रहा है. केन्द्र सरकार की कंपनी इलेक्ट्रिक एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड इसके लिए शहर का सर्वे कर रही है. इलेक्ट्रिक वाहन एचटी लाइन से चार्ज हो रहा है या एलटी लाइन से इसी से चॉर्जिंग के रेट तय होंगे.
अल्फा सेक्टर में शुरु हो सकता है पहला चार्जिंग स्टेशन
जानकारों की मानें तो ग्रेटर नोएडा में 100 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने के लिए इलेक्ट्रिक एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड कंपनी सर्वे कर रही है. सर्वे में पता लगाया जा रहा है कि शहर में किस जगह चार्जिंग स्टेशन की सबसे ज्यादा जरूरत है. लेकिन उससे पहले ग्रेटर नोएडा के बड़े कमर्शियल हब अल्फा सेक्टर में पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन इसी महीने से शुरु हो सकता है. यहां बड़ी संख्या में दुकान और शोरुम हैं. अल्फा एरिया में आने वाले ग्राहक और यहां मौजूद दुकानदार इसका फायदा उठा सकेंगे.
इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कराने के लगेंगे इतने रुपये
जानकारों की मानें तो इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग शुल्क लो-टेंशन लाइन से 4.5 रुपये प्रति यूनिट और हाई-टेंशन से 5 रुपये प्रति यूनिट होगा. यह भारत में सबसे कम टैरिफ मूल्य है. इस कीमत के साथ, चार्जिंग सुविधा के आधार पर सर्विस चार्ज जोड़ा जाता है.
100 इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल होंगे चार्ज
-14 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन (हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर, जितेंद्र न्यू ईवी टेक और ली-आयनों इलेक्ट्रिक).
12 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन (टाटा-महिंद्रा).
– चार इलेक्ट्रिक ऑटो (2 महिंद्रा, 1 पिआगो और 1 सारथी).
– ई-रिक्शा के 45 मॉडल.
– 17 ई-कार्ट मॉडल.