ब्रिटेन में पालतू कुत्ता हुआ कोरोना संक्रमित, इंसानों से संक्रमण फैलने की आशंका: रिपोर्ट Pet dog corona infected in UK, fear of spreading infection from humans: report
लंदन. दुनिया के कई देश अब भी कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से जूझ रहे हैं. ऐसे में लोगों का टीकाकरण (Corona Vaccination) करके उन्हें कोरोना से बचाने की कवायद चल रही है. इस बीच जानवरों में भी फिर कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) पाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन (Britain) में एक पालतू कुत्ते में कोरोना संक्रमण (Corona in Pet Dog) मिला है. इसकी पुष्टि ब्रिटेन के चीफ वेटरीनरी ऑफिसर ने बुधवार को बयान जारी करके की है. उनका यह भी कहना है कि ऐसा कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है, जिससे यह कहा जा सके कि पालतू जानवरों के जरिये इंसानों में कोरोना फैल सकता है.उनके अनुसार इस पालतू कुत्ते के टेस्ट वेब्रिज स्थित एनिमल एंड प्लांट हेल्थ एजेंसी लैबोरेटरी में 3 नवंबर को किए गए थे. तभी उसके कोरोना संक्रमित होने का पता चला. अब वह घर पर भी ठीक हो रहा है. इस मामले में अब तक की जांच के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि इस कुत्ते को कोरोना संक्रमण अपने मालिकों से हुआ होगा. क्योंकि उन्हें पहले कोरोना संक्रमण हुआ था. बयान में कहा गया है कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि इस पालतू कुत्ते से कोरोना वायरस संक्रमण उसके मालिकों या दूसरे जानवरों में फैला हो.अफसर का कहना है कि किए गए टेस्ट में पालतू कुत्ते के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. उसकी दूसरी बीमारी का भी इलाज किया जा रहा है. हालांकि अब उसकी हालत ठीक है वह स्वस्थ हो रहा है. उनका कहना है कि ऐसा बहुत कम होता है कि कुत्तों में कोरोना वायरस संक्रमण फैले. उनमें इसके हल्के लक्षण होते हैं और जल्द ही वे ठीक जाते हैं.वहीं यूकेएचएसए की कंसल्टेंट मेडिकल एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. कैथरीन रसल का कहना है कि कोरोना वायरस प्रमुख रूप से इंसानों से इंसानों में फैलता है. लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह इंसानों से जानवरों में भी फैल जाता है. ऐसे में लोग जब भी जानवर को छूएं, उससे पहले और बाद में अपने हाथों को जरूर साफ करें. बता दें कि इससे पहले भी यूरोप, अमेरिका और एशिया में जानवरों के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आ चुकी है.