छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार आज जामुल में दीपावली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल

राकेश जसपाल की रिपोर्ट/ दुर्ग । प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के जामुल में आयोजित दीपावली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने क्षेत्रवासियों को दीपावली और छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ परिचर्चा के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार-विमर्श किया, इस अवसर पर समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार का सम्मान किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, समस्त वार्ड के प्रतिनिधि, समस्त जोन सेक्टर एवं बूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे। जामुल नगर पालिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। दीपावली मिलन समारोह में क्षेत्र के नागरिकों ने मंत्री गुरु रूद्रकुमार से मुलाकात कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने एकजुटता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके एक साथ रहने से ही मजबुती मिलेगी। सभी एकजुट होकर पार्टी के हित में काम करें निश्चित तौर से सफलता मिलेगी। मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्ग के लिए कार्य किया जा रहा है आई वारा विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने एवं संगठन को मजबूत करने विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री करीम खान, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि जयंत देशमुख, पार्षद राजेश दांडेकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शशांक शर्मा, एल्डरमैन संजय साहू, एल्डरमैन जग्गा राव, वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश यादव सहित सरपंच, जन प्रतिनिधि, वार्ड पार्षद, कांग्रेस के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में जामुल नगरपालिका क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button