देश दुनिया

पीएम ने केदारनाथ की जिस गुफा में की थी साधना, वहां मिलेंगी होटल जैसी सुविधाएं,आप भी बुक करा सकते हैं In the cave of Kedarnath where PM did meditation, facilities like hotels will be available there, you can also book

नई दिल्‍ली. केदारनाथ (Kedarnath) की जिस गुफा (cave) में प्रधानमंत्री (Prime minister) ने साधना की थी, उस गुफा समेत तीन अन्‍य गुफा में श्रद्धालुओं को होटल जैसी सुविधाएं (Hotel facility) मिलेंगी. इन गुफाओं की बुकिंग कर आम श्रद्धालु भी साधना कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के साधना करने के बाद काफी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचने यहां लगे, इसे ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने तीन नई गुफाओं का निर्माण करा दिया है, जो अगले साल श्रद्धालुओं के लिए उपलब्‍ध होंगी.केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के अनुसार पीएम द्वारा 2019 में रुद्र गुफा में साधना करने के बाद काफी संख्‍या में श्रद्धालु इस गुफा को देखने के लिए पहुंचने लगे. श्रद्धालुओं की रुचि देखकर इस गुफा की बुकिंग शुरू कर दी गई. बुकिंग की वेटिंग लंबी होती देखकर सरकार ने यहां पर तीन और गुफाओं का निर्माण का फैसला लिया और हाल ही में तीनों का निर्माण पूरा किया जा चुका है. केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के अनुसार इन गुफाओं के लिए अगले साल से बुकिंग शुरू हो जाएगी.मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2020 में कोरोना की वजह से 25 श्रद्धालुओं ने साधना की थी. वहीं वर्ष 2021 में 95 श्रद्धालु यहां पर पहुंचे थे. अगले साल से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या में काफी इजाफा होने की संभावना है. ऑनलाइन बुकिंग की भी तैयारी की जा रही है, जिससे श्रद्धालु घर बैठे बुकिंग कर सके. बुकिंग एक दिन से सात दिन के लिए की जा सकती है. प्रतिदिन का किराया करीब1500 और करीब 180 टैक्‍स होगा. चारों गुफा मंदाकिनी नदी के किनारे बनी हैं. हेलीपैड से गुफा तक जाने के लिए मंदाकिनी नदी पर पुल बनाया गया है. सभी गुफाएं केदारनाथ से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है.

होटल जैसी सुविधाएं

 

अधिकारियों के अनुसार गुफा में बेड भी दिया जाएगा, इसके साथ ही सर्दी से बचने के लिए हीटर होगा. गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक केटल दी जाएगी. वेस्‍टर्न टायलट भी व्‍यवस्‍था होगी. मोबाइल नेटवर्क समेत कई अन्‍य सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिलेंगी.

 

Related Articles

Back to top button