अजब गजब

जंजीर से बंधी गाय के थन से बर्बाद हो रहा था दूध, नीचे मुंह लगा भूखे बिल्ले ने उड़ाई दावत Milk was being wasted due to the udder of a chained cow, the hungry cat stole the feast

गाय को भारत में मां का दर्जा दिया गया है. आखिर क्यों ना दिया जाए? गाय के दूध में मां के दूध सा ही पोषक तत्व मौजूद होता है. नवजात बच्चों को गाय का दूध ही पीने के लिए दिया जाता है. ऐसे में मां का दर्जा देना गलत नहीं है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ममता की मूर्ति (Emotional Video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें गाय के थन से दूध गिरता देखा जा रहा है. लेकिन बछड़े से अलग होने की वजह से ये दूध नीचे गिरकर बर्बाद हो रहा था. लेकिन तभी वहां बिल्ला आ गया और उसने दूध (Cat Drinking Cow Milk) से अपनी भूख मिटाई.

गाय के थन से मुंह लगा ऐसे दूध पीता दिखा बिल्ला

वीडियो कहां का है ये पता नहीं चल पाया है. लेकिन इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर भी वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक गाय को जंजीर से बांध कर रखा गया है. इस वजह से गाय चल नहीं पा रही है. लेकिन गाय के थन से लगातार दूध की धारा बहती नजर आ रही है. ये दूध नीचे गिरकर बर्बाद हो रहा था. लेकिन तभी वहां एक भूखा बिल्ला आया और उसने थन के नीचे मुंह खोलकर दूध पीना शुरू कर दिया.

इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स भी किये. कई लोगों ने लिखा कि यूं ही नहीं गाय को मां कहते हैं. हालांकि, कई लोगों का ध्यान गाय के पैरों में बंधी जंजीरों पर गया. लोगों ने इसे देख आक्रोश जताया. उन्होंने लिखा कि जानवर को इस तरह से बांधकर रखना सही नहीं है. वहीं कई लोगों ने इसे लेकर केस दर्ज करने की धमकी भी दी.

Related Articles

Back to top button