विधायक और महापौर ने लॉटरी निकलकर पात्र 35 लोगो को किया पौनी पसारी शेड चबूतरा आबंटन

दुर्ग। नगर निगम द्वारा राज्य शासन के योजना द्वारा परंपरागत व्यवसाय को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पौनी पसारी योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना से छग के परंपरागत व्यवसायो में बढ़ावा मिलेगा और लोगो को रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे आज विवेकानन्द सभा भवन में विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने मंगलवार को लॉटरी निकलकर पौनी पसारी 35 पात्र हितग्रहियों को आबंटन किया।
इस अवसर पर सभापति राजेश यादव सभापति,प्रभारी राजस्व एवं बाजार ऋषभ जैन,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद विजेंद्र भारद्वाज,पार्षद सतीश देवांगन,काशीराम रात्रे,एल्डरमेन अजय गुप्ता,मती रत्ना नारमदेव,नोडल अधिकारी प्रकाश चंद थावनी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक अरूण वोरा ने कहा कि इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और गरीबों के जीवन में खुशहाली आएगी। वहीं महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि पौनी पसारी योजना परंपरागत व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन द्वारा लागू की गई है इससे गरीब लोगों की आय में वृद्धि होगी। सभापति राजेश यादव ने कहा कि पौनी पसारी योजना से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। प्रभारी राजस्व एवं बाजार विभाग ने कहा पौनी पसारी योजना का उद्देश्य गरीबी दूर करना एवं रोजगार से जरूरतमंद लोगों को जोडऩा है
।प्रभारी अधिकारी बाजार थान सिंह,शशिकांत यादव, ईश्वर वर्मा,भुवन साहू,विकास यादव,नासिर खोखर आदि उपस्थित थे। इन हिग्रहियो को हुआ पौनी पसरी आबंटन,चेतन यादव 31 राहुल कुमार कुंभकार 9 भागचंद कुंभकार 33 सीमा कुंभकार 27 डायनेश्वर कुंभकार 8 महानंद चक्रधारी 40 संजय ताम्रकार 01देवधर प्रसाद निर्मलकर 34 मनोज निर्मलकर 10 बसंत कुमार निर्मलकर 36 धनु लाल निर्मलकर 26 रंजना निर्मलकर 38 पंकज निर्मलकर 28 सत्रुघन लाल सोनी 39 सुमित कुमार जाटव 5 दिलीप कुमार चौरे 35 सुख नंद चौरे 30 संतोष दांडेकर 02 तोरण लाल मेहर 37 कन्हैयालाल 19 ज्योति छिप करें 14 भरत लाल सेन 23 मनु लाल सेन 24 लेखराज सैन 21 अजय कुमार जैन13 चंद्रशेखर सेन 29 रंजीत उमरे 15 चंद्रेश सोनी 12 मेघनाथ विश्वकर्मा 3 रुकमणी सिन्हा 20 सुशीला ढीमर 4 ओवैस अख्तर18 विष्णु मटियारा 17 अजहर अमीर शेख 11 राजेश रामटेके 22 समेत अन्य शामिल है।