चौराभाँठा जुन्नाडीह मे अखंण्ड नवधा रामायण का हो रहा आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
जांजगीर –चौराभांठा जुन्नाडीह मे चल रहे अखंण्ड नवधा रामायण मे पहुंचे जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने भगवान श्रीराम के जीवन को प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरित करने वाला चरित्र बताया क्षेत्र के समाज सेवी ठा श्रवण सिंह ने करूणानिधान श्री राम के स्वभाव को जीवन मे उतारने की बात कही श्रवण सिंह ने कहा की व्यक्ति को स्वभाव से जीता जा सकता है प्रभाव से नही क्योकि प्रभाव आज है कल रहेगा या नही कह नही सकते लेकिन व्यक्ति का स्वभाव जब तक वह व्यक्ति जीवित रहेगा तब तक उसके साथ रहता है
इसलिए प्रभाव के बजाए हमे स्वभाव पर ध्यान देना चाहिए रामायण मंडली को संबोधित करते हुए पूर्व आयुर्वेद अधिकारी डा परस शर्मा ने कहा की राम का जीवन हमेशा कठिनाइयो व संघर्षो से भरा हुआ है
लेकिन श्री राम ने कभी भी जीवन मे धैर्य को नही छोडा इसलिए मनुष्य को जीवन मे सदैव धैर्य को धारण करके रखना चाहिए इस अवसर पर जयशँकर अग्रवाल सहित बडी संख्या मे मानस प्रेमी भक्त उपस्थित रहे