छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

बोड़ला। संकुल स्तरीय विधिक जागरूकता अभियान बैरख में सम्मिलित हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जागरूकता रथ…

कवर्धा, बोड़ला। 09अक्टूबर2021 को वनांचल के संकुल पालक में संकुल स्तर पर शास.माध्य.शाला बैरख के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला कबीरधाम के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश माननीय श्रीमती नीता यादव,सचिव माननीय श्री अमित प्रताप चंद्रा के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय’पेन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान’के अतर्गत ‘विधिक जागरूकता अभियान’ का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्रधिकरण कबीरधाम से आये हुए पी.एल.वी.महोदय श्री तरुण सिंह ठाकुर एवं श्री हरिराम यादव के द्वारा हाई स्कूल बैरख के छात्र व छात्राओं को विधिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत जन चेतना चैनल से प्रोजेक्टर के माध्यम से ज्ञानप्रद वीडियो क्लिप गुड टच बेड टच व नाबालिक जैसे टॉपिक को दिखाया गया और बच्चों को कानून और न्याय के बारे में बताया गया और संकुल स्तर पर आयोजित कक्षा 6वी से 10वी तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे ड्राइंग,रंगोली,पेंटिंग, स्लोगन, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संकुल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें माध्यमिक स्तर से चित्रकारी में गौरव कुमार प्रथम,कु.सपना द्वितीय, कु.भारती/कु.सावित्री तृतीय स्थान व रंगोली में भोजेश्वरी एवं साथी प्रथम,कविता एवं साथी द्वितीय, ज्योति एवं साथी ने तृतीय स्थान व निबंध लेखन में कु. मनीषा प्रथम,कु.ललिता द्वितीय, जलेश तृतीय स्थान और हाई स्कूल स्तर से निबंध लेखन में नंदलाल पटेल प्रथम,शत्रुहन मेरावी द्वितीय, शिवरानी सोयाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस प्रकार कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य सोहन कुमार यादव,व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा,शिक्षक परमेश्वर सोयाम,प्रधानपाठक तीज राम विश्वकर्मा, केशव प्रसाद भारद्वाज,कृष्ण कुमार बधेल,सोनू राम रावटे,संतोष ठाकुर,शत्रुघ्न धुर्वे,भूपति यादव,ग्राम के सरपंच श्याम मसराम,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य चैन सिंह धुर्वे,आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button