आखिर चीन के रेगिस्तान में ऐसा क्या बन रहा? सैटेलाइट इमेज ने अमेरिका में मचाया तहलका After all, what is happening in the desert of China? Satellite image created panic in America

वॉशिंगटन
अमेरिका में बीते कुछ दिनों से सैटेलाइट तस्वीरों के खुलासों को लेकर तहलका मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये Satellite image चीन के रेगिस्तान की है, जहां अमेरिका ने कई संदिग्ध गतिविधियां को देखा है। इन सैटेलाइट तस्वीरों में चीनी सेना के टारगेट रेंज में अमेरिकी युद्धपोतों और एयरक्राफ्ट कैरियर के मॉडल दिखाई दे रहे हैं।
तकलामाकन रेगिस्तान की है सैटेलाइट तस्वीरें
चीन में विशाल तकलामाकन रेगिस्तान में बने अमेरिकी युद्धपोतों व एयरक्राफ्ट मॉडल को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि चीन की सेना यहां अमेरिकी बेड़े पर हमला करने का अभ्यास कर रही है। सैटेलाइट तस्वीरों जो दिखाई दे रहा है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट कैरियर अमेरिका के फोर्थ क्लास का है, जबकि युद्धपोत आर्ले बर्क क्लास के हैं। फोर्ड क्लास को अमेरिका का सबसे आधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर बताया जाता है।
सैटेलाइट इमेज ने चीन की साजिशों को किया उजागर
USNI न्यूज ने सैटेलाइट इमेज को देखकर दावा किया है कि मध्य चीन में रूकियांग क्षेत्र के रेगिस्तान में फोर्थ क्लास के अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर और कम से कम दो अर्ले बर्क क्लास के विध्वंसकों की फुल स्केल आउटलाइन बनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह डिफेंस साइट चीन की एक पुरानी टॉरगेट रेंज के नजदीक है। इसका इस्तेमाल चीनी सेना के एयरक्राफ्ट कैरियर किलर DF-21D एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलों के शुरुआती एडिशन का परीक्षण करने के लिए किया जाता था
अमेरिका के खिलाफ खुद को मजबूत कर रहा चीन
गौरतलब है कि चीन लगातार विश्व शक्ति बनने के लिए आतुर है और अमेरिका से मुकाबला करने के लिए खुद को तैयार कर रहा है। चीन अमेरिकी नौसेना के युद्धपोतों और एयरक्राफ्ट कैरियर्स के खिलाफ अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत करने में जुटा हुआ है। फारस की खाड़ी में ईरान के बनाए अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर के मॉडल के उलट चीन का यह निर्माण ज्यादा वास्तविक लग रहा है। दरअसल ईरान और चीन दोनों ही देश अमेरिकी नौसैनिक क्षमता से खौफ में है।गौरतलब है कि अमेरिका के पास 11 एयरक्राफ्ट कैरियरों से लैस दुनिया की सबसे मजबूत नौसेना है। ऐसे में चीन को यदि अमेरिका से मुकाबला करना है तो अपनी नौसेना को ज्यादा मजबूत करना होगा। यही कारण है कि सैटेलाइट तस्वीरों में जो कुछ दिख रहा है, उससे कारण अमेरिकी की सियासत में इन दिनों तहलका मचा हुआ है। सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि चीन ने अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर का यह मॉडल एक सपाट जमीन पर बनाया हुआ है। इस रेगिस्तानी इलाके में अमेरिका के दो विध्वंसक युद्धपोतों के मॉडल भी निर्मित किए गए हैं।