Uncategorized

मुख्यमंत्री भूपेश पहुंचे अपने बड़े पिता के निवास

अस्वथ्य बड़े पिता से पूछा कुशलक्षेम,दीर्घायु होने कामना की

चरण छूकर लिया आशीर्वाद और पूछा कुशलक्षेम

भिलाई। प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अपने बड़े पिताजी दाऊ श्यामाचरण बघेल से उनके जीई रोड निवास में जाकर मुलाकात की। लंबे समय से वृद्धावस्था के चलते अस्वस्थ्य भिलाई-3 के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में एक श्यामाचरण बघेल से सीएम भूपेश बघेल ने मुलाकात के दौरान अपने बड़े पिताजी को चरण छूकर गुलदस्ता भेंट किया और कुशलक्षेम पूछकर दीर्घायु जीवन की कामना की।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर अपने मानसरोवर कालोनी निवास से भिलाई-3 के जीई रोड से लगे पुराने थाना भवन के समीप दाऊ श्यामाचरण बघेल के निवास पहुंचे। दाऊ श्यामाचरण बघेल मुख्यमंत्री बघेल के बडे पिताजी है। वे पिछले कुछ वर्षों से अस्वस्थ्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बड़े पिताजी का चरण स्पर्श कर गुलदस्ता भेंट किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।      श्री बघेले वर्ष 1985 से 90 के दौरान विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भिलाई-दुर्ग के सदस्य रह चुके हैं। मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष रह चुके श्यामाचरण बघेल वर्ष 2000 में हुए भिलाई-चरोदा नगर पालिका के पहले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए थे।

Related Articles

Back to top button