देश दुनिया

गुजरात में मंत्री को कम डीजल देने वाला पंप सील, कार लेकर मंत्री खुद पहुंचे थे डीजल भराने Sealed the pump giving less diesel to the minister in Gujarat, the minister himself had arrived to fill the diesel with the car

अहमदाबाद। सूरत के एक पेट्रोल पंप ने गुजरात सरकार के मंत्री मुकेश पटेल को कम डीजल दिया जिसके बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। मंत्री ने कहा है कि वे राज्य के पेट्रोल पंप पर चोरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी तरह अन्य शहरों के पंप पर भी छापा मारकर चोरी को पकडेंगे।

गुजरात सरकार के पेट्रोकेमिकल एवं ऊर्जा राज्यमंत्री मुकेश पटेल को किसी ने बताया कि जहांगीरपुरा के नयारा पेट्रोल पंप पर वाहन चालकों से पेट्रोल डीजल में चोरी की जाती है। रविवार शाम को खुद मुकेश पटेल अपनी कार लेकर पेट्रोेल पंप पर पहुंचे तथा पंप संचालक से डीजल भरने को कहा, इस दौरान पंप का मीटर बंद था जिसकी शिकायत मुकेश पटेल ने पंप के मैनेजर से की तो उसने बचाव करते हुए कहा कि इसका मीटर पीछे है। पंप की चोरी को पकडते हुए पटेल ने बताया कि उनकी कार के डीजल टेंक में पहले से डीजल भरा था तथा पंप की चोरी पकडने के लिए ही उन्होंने टेंक में क्षमता से अधिक डीजल भरने को कहा जिससे पंप की चोरी पकडी गई।

मंत्री ने जिला कलक्टर आयुश ओक व अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाया, अधिकारियों ने तुरंत इस पंप से सेंपल लेकर 12 में से 6 नोजल बंद कर दिये। जांच में गडबडी पाई गई तो नयाारा पंप पर ताले भी लग सकते हैं। गौरतलब है कि यह पंप बीते माह ही शुरु हुआ था। मंत्री मुकेश पटेल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल डीजल के दाम घटाने की घोषणा की जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी वेट घटा दिया लेकिन पेट्रोल पंप की चोरी के कारण वाहन चालकों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। कुछ लोगों ने जब इसकी जानकारी उन्हें दी तो उन्होंने छापा मारकर इसकी चोरी का पकडा। उनका दावा है कि राज्य में इसी तरह किसी भी पंप की जांच करेंगे तथा वाहन चालकों को ठगने वाले पंप मालिक व प्रबंधक पर कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Back to top button