अपराध

अवैध संबंध को छुपाने पति के साथ महिला सहित परिवार के लोगों ने मिलकर पत्नी को पिलाया जहर..दीदी जीजा के साथ भाई ,भाभियो पर लगा गंभीर आरोप, लहरे परिवार का दूसरा मामला

बिलासपुर -मोहरा (सीपत) के छेदी लाल लहरे के परिवार ने फिर दूसरी बहु को मौत के घाट उतारा …पहले की मारपीट फिर जबरदस्ती पिलाया जहर बिलासपुर -कुदुदंड निवासी सरस्वती सूर्यवंशी उम्र 35 साल पिता स्व. गणेश खरे का बिलासपुर के महादेव हॉस्पिटल में विगत 28 अक्टूबर 2021 को मौत हो गई ,बताया जा रहा है कि सरस्वती को जहर खुरानी मामले में लगभग बेहोशी की हालत में मोहरा सीपत से शहर के अंतिम छोर व्यापार विहार स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था शहर के दो बड़े शासकीय हॉस्पिटलो सहित सैकड़ों नजदीक के निजी हॉस्पिटलों को छोड़ कर यहाँ लाना काफी संदिग्ध बताया गया परिजनों के द्वारा मिले जानकारी के मुताबिक सरस्वती का विवाह लगभग 15 साल पूर्व ग्राम मोहरा थाना सीपत में तिरिथ राम लहरे पिता छेदी लाल लहरे से हुआ था शादि के बाद तक छूट मूट घटना को छोड़कर सामान्य स्थिति में चल रहा था लेकिन विगत एक साल से तिरिथ राम लहरे सरस्वती को बूरी तरह से सारीरिक प्रताड़ना और मानसिक रूप से प्रताडित कर रहा था , जिसका वजह बताया गया कि तिरिथ राम लहरे का गांव के एक महिला से अवैध संबंध हो जाना था जो कि तिरिथ राम लहरे के पुराने घर जहाँ उनके माता पिता रहते है वही आसपास ही रहती हैं जिसे तिरिथ राम लहरे का पूरा परिवार जानता है वही गांव में भी काफी लोग भी इस अवैध संबंध को जानते है ,साथ ही तिरिथ राम लहरे का बड़ा भाई राजकुमार एव उनकी पत्नी जो उस महिला के घर के सामने रहते है को इसके अवैध संबंध की पूरी जानकारी है,सरस्वती के परिजनों ने आरोप यह भी लगाया है कि उसी महिला के कहने और अपने परिवार के मनोबल पाकर वह कई बार सरस्वती को बेहोशी की हालत तक मारपीट करता था जिसकी सूचना पाकर सरस्वती का बड़ा भाई और भाभी कई बार मोहरा गांव में जाकर तिरिथ लहरे और उनके परिजनों को समझाये थे किंतु इनके परिवार के लोग सरस्वती का बच्चा नहीं होने की बात करके सरस्वती के परिजनों को सरस्वती को ले जाने और तिरिथ लहरे को सश्रय देते रहे ,चुकी सरस्वती का घर न बिगड़े सोचकर हर बार परिजन हाथ पांव जोड़कर आ जाते थे,घटना सोमवार 11 तारीख को सुबह 91 78696 33096 2021 पर सरस्वती ने फ़ोन करके अपने बड़े भाई सुरेश खरे को बताया कि गांव कि वही महिला गाली गलौज कर रही हैं

वही महिला जिसके साथ पिछले एक साल से मेरे पति तिरिथ राम लहरे पिता छेदी राम लहरे का अवैध संबंध है और मेरे द्वारा गाली देने पर तिरिथ राम मुझे ही बुरी तरह मारपीट कर रहा है ,उसके बाद मुझे 11 तारीख को ही लगभग 11बजे बताया गया कि सरस्वती ने जहर का सेवन कर ली है और उसे व्यापार विहार स्थित महादेव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ,पूरा शहर पार करके प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराना हम लोगों के समझ मे नही आया।वही सरस्वती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या काफी संदिग्ध लगा । जब डॉक्टरों ने तिरिथ लहरे एवं उनके परिवार से जहर खाने का समय एव जहर का नाम की जानकारी चाही तब कुछ भी नही बताया गया ।जबकि लहरे सहित उनका पूरा परिवार के लोगों के अनुसार सरस्वती ने सुबह ,खेत मे डालने वाला सफाचट नामक जहर का सेवन किया बताया गया।वही जहर के डब्बे को फेकना बताया गया है।
सरस्वती के बड़े भाई ने यह भी आरोप लगाया है कि मेरी बहन सरस्वती ने मेरे परिवार में मेरी पत्नी,मेरी बहन,मेरे बहनोई,और मेरे परिवार के कई लोगों को बताया कि उक्त महिला से तिरिथ राम लहरे का लगभग एक डेढ साल से अवैध संबंध है और उक्त महिला के कहने पर मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहा है कई बार बुरी तरह मारपीट कर चुका है ,इस पर मैं और मेरे परिवार के लोगों ने कई बार लहरे को हाथ पांव जोड़कर समझा चुके हैं पर वह सुधारनें का नाम नही लिया, सरस्वती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह सोची समझी हत्या में टी आर लहरे के साथ उसी महिला का हाथ है ।
वही तिरिथ को बढ़ावा देने में लहरे की माँ ,बाप के साथ साथ लहरे की बहन जो पोसरा ग्राम में रहती हैं पुर्व सरपंच सनत सूर्यवंशी व पत्नी राजकुमारी और लहरे का बड़ा भाई दुजराम व उसकी पत्नी जो बगल में रहते है का प्रताड़ना और उकसाने में महत्वपूर्ण भागीदारी है,जो सरस्वती को मारपीट करके घर से निकालने और पुनः शादी करने उकसाने के अलावा आर्थिक रूप से सहयोग करते हैं।
बताया जा रहा है कि भर्ती के दौरान से ही सरस्वती को हॉस्पिटल में मरनासन्न स्थिति में लाये थे लाते ही उसे आई सी यु में रखा गया था और बाद में तबियत बिगड़ने पर वेंटिलेटर में रखा गया ,वेंटिलेटर में कुछ समय के लिए अपनी वह हांथ पाँव हिला पाई और अपनी आंख खोली रही तभी लहरे परिवार के लोग घबराहट में डॉक्टर पर ही दबाव बनाने लगे हैं कि मेरी पत्नी को बंधक बनाकर रख लिए हो जिसे महादेव के डॉक्टर ने स्वयं बताया, जबकि डॉक्टरों का पूरा सहयोग था , सरस्वती के परिजनों ने बताया कि तिरिथ लहरे और उसका परिवार काफी बदनाम हैं और इसमें पूरा विश्वास है कि सरस्वती को उक्त महिला और तिरिथ राम लहरे सहित परिवार के अन्य लोगों ने ज़बरदस्ती मारपीट करके जहर पिलाया हैं वही हॉस्पिटल में लाते ही शुरू दिन से सरस्वती आई सी यु में रही वही बाद में वेंटिलेटर में रही ,वेंटिलेटर में ही सरस्वती को कुछ समय लिये होश आया था और 28 अक्टूबर 2021 को महादेव हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सरस्वती को मृत घोषित कर दिया ,इलाज के दौरान ही सरस्वती कुछ समय थोड़ी बहुत हाँथ पांव हिला रही थी और केवल आँख खोल के देख पा रही थी इस पर मेरे और मेरे परिवार के लोगों के मिलने पर सरस्वती कुछ बोलना चाह रही थीवह अपनी आंखों से कुछ इशारा करने की कोशिश करती रही जिसे हम लोग समझ नही पाये, ये हॉस्पिटल के सी सी कैमरे में देखा जा सकता है। सरस्वती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि
, इस तरह की घटना इनके यहां पहली बार नही है इससे पूर्व भी तिरिथ राम लहरे का छोटे भाई की पत्नी जलसों पंचायत के धनन्जय सूर्यवंशी की छोटी बहन हेमलता को भी इनके परिवार के लोगो ने कुछ वर्ष पूर्व जला कर मार दिया था जिसमें सिम्स में महिला ने मरने से पूर्व पूरे परिवार के कई लोगों का नाम स्वयं लिया था जिसका पूरा मामले की जानकारी सीपत थाने 2007 में उपलब्ध हैं वही इस वजह से इनके परिवार के काफी लोगों को जेल भी जाना पड़ा था। वही तिरिथ लहरे की पृष्ठ भूमि के संबंध में बताया गया कि यह सिलेंडर गैस चोरी कर बेचने का कार्य करता रहा है ग्राम जाजी में इसके पास से दर्जनो चोरी के सिलेंडर और चोरी करने के समान के साथ पकड़ा गया था ,इस तरह सरस्वती के परिजनों ने इसकी शिकायत सीपत थाने में करके शासन से अपील की है कि उपरोक्त सभी लोगों को सख्त से सख्त सजा मिल सके ताकि इस तरह के हत्यारों को समाज और मानवता सहित महिलाओं पर करने वाले जुल्म करने वालो के लिए एक मिशाल साबित हो सके।

Related Articles

Back to top button