मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत
जांजगीर-चापा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज संक्षिप्त प्रवास पर जांजगीर-चांपा जिले की जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम भाटा पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे और खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत का भी ग्राम भाटा आगमन हुआ। हेलीपैड पर उनका बाजे गाजे, फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री का हेलीपैड आगमन पर चंद्रपुर विधायक श्री राम कुमार यादव, कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भवन सन्निर्माण एवं कर्मकार मंडल के सदस्य दुर्गेश जायसवाल के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
re
छत्तीसगढ़ राज्य कर्मकार मंडल की सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, रवि शेखर भारद्वाज, राघवेंद्र कुमार सिंह, श्री चौलेश्वर चंद्राकर, श्रीमती रश्मि गबेल, श्री नैन अजगल्ले, सुशील द्ववेदी प्रिंस शर्मा ने भी ग्राम भाटा पहुंचने पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।