छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

बोड़ला। वनांचल के शास.हाई स्कूल बैरख में विधिक जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन।

कवर्धा, बोड़ला। 08अक्टूबर2021 को वनांचल के शास.हाई स्कूल बैरख वि.ख.बोड़ला,जिला-कबीरधाम में ‘पेन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान’ के अंतर्गत ‘विधिक जागरूकता’ विषय पर दिनांक 08 नवंबर से 14 नवंबर 2021 तक की अवधि में अतिरिक्त गतिविधियों जैसे निबंध,स्लोगन,शार्ट फ़िल्म आदि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज दिनाँक 08.11.2021 को कक्षा नवमीं व दसवीं के छात्र व छात्राओं द्वारा निबंध लेखन व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें निबंध लेखन में नंदलाल पटेल ने प्रथम स्थान,शत्रुहन मेरावी द्वितीय व कुमारी शिवरानी सोयाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और विधिक जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए प्राचार्य सोहन कुमार यादव,व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा,शिक्षक परमेश्वर सोयाम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।और स्कूल स्तर पर चयनित बच्चों का संकुल स्तर पर आयोजन कल दिनाँक 09.11.2021 को शास.माध्य.शाला बैरख प्रांगण में किया जाना है जिनमें निम्न गतिविधियों(ड्राइंग,निबंध, स्लोगन, फ़िल्म आदि)का आयोजन होना है।

Related Articles

Back to top button