*मातर से सभी समाज के लोगों में आपसी प्रेम और सौहार्द्र का भाव जागृत होता है- योगेश तिवारी* *(विधानसभा क्षेत्र के गांवो में आयोजित मातर में शामिल हुए किसान नेता योगेश तिवारी)*
बेमेतरा:- किसान नेता योगेश तिवारी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में गोवर्धन पूजा और मातर में शामिल हुए। इस दौरान किसान नेता ने ग्रामीणों को पूजा और दीपावली की शुभकामनाएं दी। विधानसभा के ग्राम सरदा, अकोली, अतरगढी, बावनलाख, भिलौरी समेत कई गांव में मातर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि ग्रामीणों ने आज भी अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखा है, जो सराहनीय है। यदुवंशी इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। मातर में सभी समाज के लोग इकट्ठा होते हैं जिससे आपसी प्रेम और सौहार्द्र का भाव जागृत होता है। उन्होंने कहा कि त्रेतायुग में भगवान इंद्र ने बृजवासियों से नाराज होकर मूसलाधार बारिश की थी। उस वक्त भगवान श्रीकृष्ण ने छोटी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर बृजवासियों को बचाया था। पर्वत के नीचे भगवान श्रीकृष्ण ने सभी को सुरक्षा प्रदान की थी। तभी से भगवान श्रीकृष्ण को गोवर्धन के रूप में पूजा जाता है।