स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर पौधारोपण
जांजगीर – भारत स्काउट्स एवम गाइड्स 7 नवम्बर स्थापना दिवस व शिशु सुरक्षा दिवस पर शा.उच्च.मा.वि.कोसला में गाइड आर्गेनाइजेशन कमिश्नर व व्याख्याता सुमन लता यादव एवम स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा विद्यालय की क्यारियों में पौधारोपण किया गया।यादव मैंडम के द्वारा शिशुओं की सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी व देखभाल कर उनके जीवन की रक्षा करने तथा उनके मनोभाव को समझने के लिये बाल मनोविज्ञान के बारे में बताया गया।विद्यालय में अहाता पूरी तरह से नहीं होने के कारण फूल पौधे लगाने के पश्चात उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।इससे स्कूल को इको फ्रेंडली बनाने में मदद मिलेगी व बाह्य वातावरण शैक्षिक दृष्टिकोण से आकर्षक बन सकेगा।वैश्विक पर्यावरण के साथ साथ हमारे जीवन मे भी पौधों की बहुत उपयोगिता है ।जिस प्रकार शिशु की देखभाल पूरा परिवार करता है ठीक उसी प्रकार हम सबको मिलकर पौधों की देखभाल कर उन्हें बड़ा करना चाहिये।हर खुशी के क्षण में हमे पौधे जरूर लगाना चाहिये।इस कार्य में प्राचार्य आर एन निर्मलकर व बी के टण्डन व्यायाम शिक्षक का सहयोग रहा। जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी,जिला संघठन आयुक्त मोहन कौशिक व सहायक जिलासँघठन आयुक्त मोरज ध्वज स्प्रे ने इस कार्य की प्रशंसा की।