पचपेड़ी) में स्व. मोतीलाल काठले जी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह में
आज दिनांक 06.11.2021 को ग्राम पताईडीह (पचपेड़ी) में स्व. मोतीलाल काठले जी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किरण यादव सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य रामकुमार पटेल एवं द्वारिका टण्डन विधायक प्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, फाइनल मैच ग्राम सरवानी एवं ग्राम केसला के बीच खेला गया जिसमें ग्राम सरवानी का टीम को विजेता घोषित किया गया एवं ग्राम केसला का टीम को उपविजेता घोषित किया गया, अतिथियों के द्वारा विजेता टीम ग्राम सरवानी को प्रथम पुरस्कार कप के साथ 15000 रु. नगद एवं उपविजेता टीम ग्राम केसला को द्वितीय पुरस्कार कप के साथ 8000 रु. नगद पुरस्कार का वितरण किया गया .
उक्त कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा अपने उदबोधन में खेल से संबंधित अनेक विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, उपस्थित खिलाड़ी बंधुओं से खेल भावना के साथ क्रिकेट खेलने की अपील किया गया एवं भाई दूज त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दिये इस अवसर पर सरपंच, पंच, खिलाड़ी एवं आयोजन समिति का सभी सदस्य उपस्थित रहे.