नवाचारी शिक्षिका मधु कारकेल ने अपने नवाचार से शासकीय व अशासकीय शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
जांजगीर – सम्मतलाल बालसंस्कार विद्या निकेतन में हुआ प्रशिक्षण का आयोजन आज दिनांक 6/11/2021 को सम्मतलाल बालसंस्कार विद्या निकेतन मिला में शिक्षकों का प्रशिक्षण रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं मास्टर डेनर के रूप में श्री मती मधु कारकेल मैडम जी द्वारा शिक्षकों को नवाचार एवं कबाड़ से जुगाड़ विभिन्न T. L. M. बनाकर कैसे बच्चों को, खेल खेल में शिक्षा दिया जा सकता हैं|
को विस्तार से समझाया छोटे छोटे बच्चों को किस प्रकार लिखना पढ़ना ,सुनना, बोलना सरल तरीके से सीखाया जा सकता है को प्रशिक्षण के द्वारा बतलाया गया |प्रशिक्षण में विद्यालय के डायरेक्टर श्री मती शकुन्तला कौशिक, एवं प्रधान पाठक श्री मती सुतिया कौशिक, दिनेश तिवारी, तुलाराम कौशिक, रुपा कुरे, सताक्षी, कम्लेश्वी, कौशिक, सत रुपा साहु, श्वेता, रितु बरेठी, पुष्पा कौशिक, वंदना, एवं नवीन ठहराया, नरेश देव आंगन सभी शिक्षको ने प्रशिक्षण का लाभ उठाऐ |