Uncategorized
भाई के माथे पर चन्दन रोली लगा कर बहने मना रही भाई दूज का त्यौहार

भाई के माथे पर चन्दन रोली लगा कर बहने मना रही भाई दूज का त्यौहार
छत्तीसगढ प्रदेश मे भाई बहन का प्यार भाई दूज के नाम से जाना जाता है जिसमे बहने अपने भाई के माथे पर चन्दन रोली का तिलक आरती कर भाई दूज का त्यौहार मनाते है
भाई दूज का त्यौहार जांजगीर चाम्पा जिले मे भी धूमधाम व श्रध्दा भाव से माना व मनाया जा रहा है बहने अपने भाई के माथे पर चन्दन रोली का टीका लगाकर आरती की थाल लेकर पूजा कर रही है और अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करते हुए यश किर्ती का भाव मन मे रखती है पूरे प्रदेश मे भाई बहन भाई दूज मना रहे है