दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

कोण्डागांव । जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत शुक्रवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक तीन साल के मासूम के साथ उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना नेशनल हाइवे 30 सुकूरपाल के पास की है। अपने तीन साल के बच्चे और पत्नी को लेकर बाइकसवार अपने रास्ते जा रहा था कि अचानक तेज गति से आ रही बस से उसकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक बस के नीचे जा फंसी। हादसा इतना भयानक था कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके तीन साल के बच्चे और पत्नी को गंभीर चोटे आई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है।