देश दुनिया

केदारनाथ में रुद्राभिषेक के बाद बोले PM मोदी, फिर आन-बान-शान से खड़ा हुआ मंदिर PM Modi said after Rudrabhishek in Kedarnath, then the temple stood proudly

 

केदारनाथ

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ दौरे पर हैं। PM मोदी के केदारनाथ पहुंचते ही सबसे पहले बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया और इसके बाद केदारनाथ परिसर में विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आदिगुरु शंकाराचार्य की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने आज केदारनाथ में 320 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज सभी मठों, 12 ज्योतिर्लिंगों, अनेक शिवालयों, शक्ति धाम,अनेक तीर्थ क्षेत्रों पर देश के गणमान्य महापुरुष, पूज्य शंकराचार्य परंपरा से जुड़े हुए सभी वरिष्ठ ऋषि, मनीषी और अनेक श्रद्धालु भी देश के हर कोने से केदारनाथ की इस पवित्र भूमि के साथ हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। ये भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है।प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। ये भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे उपनिषदों में, आदि शंकराचार्य जी की रचनाओं में कई जगह नेति-नेति कहकर एक भाव विश्व का विस्तार दिया गया है। रामचरित मानस को भी हम देखें तो इसमें में अलग तरीके से ये भाव दोहराया गया है। रामचरित मानस में कहा गया है कि

‘अबिगत अकथ अपार, नेति-नेति नित निगम कह’

अर्थात्, कुछ अनुभव इतने अलौकिक, इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। बाबा केदारनाथ की शरण में आकर मेरी अनुभूति ऐसी ही होती है।इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह विशेष विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे थे। वहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। प्रोटोकॉल मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री के साथ केदारनाथ पहुंचे हैं।

आदि शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री 8 बजे केदारनाथ पहुंचकर सबसे पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह 8:35 बजे प्रधानमंत्री मोदी आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर जाएंगे और आदि शंकाराचार्य की विशाल प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

उत्तराखंड में चुनाव, जनसभा को करेंगे संबोधित

सुबह करीब 9.40 बजे केदार में प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा मंदाकिनी आस्था पथ, संगम घाट, फर्स्ट एड पर्यटन केंद्र, अस्पताल और पुलिस थाने, कमांड व कंट्रोल सेंटर, रेन शेल्टर, प्रशासनिक कार्यालय और सरस्वती नागरिक सुविधा भवन जैसे 180 करोड़ रुपये के कई निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे।

Related Articles

Back to top button