Uncategorized

भूपेश बघेल के नेतृत्व मे छत्तीसगढ कर रहा चहुं मुखी विकास …..रामकुमार पटेल

जांजगीर -गोवर्धन पूजा के अवसर पर आदर्श गोठान खोखरा पहुंचे शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामकुमार पटेल ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे छत्तीसगढ के गोठानो से कई महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार मिलने से अब गोठान भी लोगो के जीविकोपार्जन का मुख्य स्त्रोत बन गया है गौपालको के व्दारा गोबर बेचा जा रहा है

जिससे गौपालको को अतिरिक्त आमदनी भी हो रहा है यह सब मुख्यमंत्री की दूरदर्शीता व संवेदनशीलता से संभव हो सका है शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष ने खोखरा गोठान मे बने विभिन्न लघु उद्योग के रूप मे बने केंचुआ पालन ,कुक्कुट पालन ,बतख पालन का अवलोकन कर महिला स्वसहायता समूह सो विस्तृत चर्चा कर समूह के व्दारा बनाए जाने वाले सर्फ साबून साडी चटाई दोना पतरी इत्यादि का अवलोकन किया

इस मौके पर जिलाधीश जितेन्द्र शुक्ला सीइओ जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह जिला पंचायत सदस्य लखन लाल साहू सभापति कुसुम कमल साव प्रवक्ता शिशिर व्दिवेदी ब्लाक अध्यक्ष चिंताराम राठौर शहर अध्यक्ष पप्पू शर्मा खोखरा सरपंच राधे लाल थवाईत हरिशंकर राठौर ,पंचराम पटेल ,हरबंस राठौर अजय पांडे किशोर पटेल उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button