शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने खोखरा गोठान मे किया गोवर्धन पूजा कलेक्टर सीइओ सहित आला अधिकारी रहे उपस्थित

जांजगीर –शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने खोखरा गोठान मे गोवर्धन पूजा किया व सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नरवा ,गरवा ,घुरूआ ,बारी योजना की तारीफ करते हुए इसे छत्तीसगढीया लोगो के लिए लाभप्रद बतलाया इस मौके पर पहुंचे जांजगीर कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने खोखरा आदर्श गोठान की प्रशँसा करते हुए शासन के निर्देशो का पालन करने की बात कही खोखरा सरपंच राधे लाल थवाईत ने बताया की खोखरा आदर्श गोठान है और यहां शासन के नरवा गरवा घुरूआ बारी से संबंधित सभी योजनाओ को लागू किया जा रहा है साथ ही गौठान के स्वसहायता समूह को सशक्त बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है खोखरा के पंच रामशंकर राठौर ने जिला पंचायत सदस्य कुसुम कमल साव ने कहा की खोखरा मे आदर्श गोठान को सशक्त बनाने प्रयास किया जा रहा है खोखरा गोठान को लाभ प्रद व शासन के नियमो के अनुरूप बताया इस अवसर पर
लखन लाल साहू जिपं सदस्य ,अँजलि राजू राठौर उपसरपंच खोखरा सहित अन्य
ग्रामीण जन उपस्थित रहे