प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में कारगिल विजय दिवस पर जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम
शहीदों की चिताओं पर, लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का, बाकी यही निशां होगा।
कोंडागांव । कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के अंतर्मन में देशभक्ति का जज्बा जगाने जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षिका मधु तिवारी के मार्गदर्शन में कारगिल युद्ध के अमर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा सहित युद्ध में पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने वाले लगभग 527 वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को याद किया। वंदे मातरम, नन्ना मुन्ना राही हूं जैसे गीत सुनाकर बच्चों ने देशभक्ति का जज्बा प्रस्तुत किया।
वहीं शिक्षिका मधु तिवारी ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत सुना कर सबकी आंखें नम कर दी। सभी शिक्षकों व बच्चों ने खड़े होकर वीर सपूतों के सम्मान में तिरंगे को सलामी दी। शिक्षिका मधु ने बच्चों को कारगिल युद्ध मे भारतीय सेना की शौर्य गाथा से बच्चों को अवगत कराया । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संस्था की शिक्षिका तारा वासनिकर, दिनेश देवांगन ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।