12वीं के बाद दें ये परीक्षा, मिलेगा विदेश में पढ़ाई का मौकाGive this exam after 12th, you will get a chance to study abroad
नई दिल्ली (Study Tips, Study Abroad). आज-कल विदेश में पढ़ाई (Study Abroad) करने की चाहत रखने वाले छात्रों में काफी इजाफा हो रहा है. आराम से एजुकेशन लोन (Education Loan) मिल जाने और स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Scholarship Program) लॉन्च हो जाने से विदेश में पढ़ाई के सपने को साकार करना आसान हो गया है. अगर आप भी 12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam Preparation) के अलावा भी ली जाने वाली कॉमन परीक्षाओं के बारे में जरूर पता होना चाहिए. अच्छे स्कोर से अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाएगा (Career Options After 12th).
विदेश में पढ़ाई करने के लिए इंग्लिश भाषा पर मजबूत पकड़ होना बहुत जरूरी है. ज्यादातर विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट (English Language Test) पास करना अनिवार्य है. विदेशों में पढ़ाई के लिए आमतौर पर GRE, GMAT, SAT, ACT, TOEFL और IELTS के स्कोर मांगे जाते हैं. जानिए इन परीक्षाओं के बारे में.
विदेशी एजुकेशन के टैग के लिए पास करें GRE
12वीं कक्षा पास करने के बाद विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक ज्यादातर छात्र जीआरई परीक्षा (GRE- Graduate Record Examinations) की तैयारी करते हैं. इसमें उम्मीदवार का मौखिक, गणितीय और सामान्य ज्ञान परखा जाता है. यह परीक्षा अमेरिका स्थित एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विसेज द्वारा आयोजित की जाती है (Study In America). इसका कंप्यूटर आधारित संस्करण भारत में उपलब्ध है.
एमबीए के लिए पास करें GMAT
अगर आप विदेश से एमबीए करना चाहते हैं तो आपको जीमैट परीक्षा पास करनी होगी (GMAT- Graduate Management Admission Test). इससे वहां के बिजनेस कॉलेज (Abroad Business College) में एडमिशन मिल जाएगा. अगर आप अच्छी यूनिवर्सिटी में दाखिला चाहते हैं तो कम से कम 700 अंक हासिल करने होंगे.
साल में 7 बार होती है SAT परीक्षा
अमेरिका की कुछ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्कॉलस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (Scholastic Aptitude Test) का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा अमेरिका के कॉलेज बोर्ड द्वारा ली जाती है. सैट की परीक्षा (SAT) साल में 7 बार यानी अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर, जनवरी, मार्च, मई और जून महीनों में ली जाती है.
अंग्रेजी में सफल होने के लिए दें ये परीक्षाएं
अंग्रेजी भाषा में सफल होने के लिए TOEFL और IELTS परीक्षाएं पास करना जरूरी हैं. यूएसए, यूके, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे 100 देशों की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में चयन के लिए TOEFL परीक्षा अनिवार्य है. भारतीय और अन्य गैर देसी अंग्रेजी बोलने वालों के बीच IELTS काफी लोकप्रिय है.