छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मालगाड़ी के इंजन से ट्रक टकराया, आगे चल रहे ऑटो के अचानक रुकने से हुआ हादसा

भिलाई/ हथखोज में मानव रहित रेलवे लाइन पर मंगलवार सुबह मालगाड़ी के इंजन से ट्रक (एमएच 40 एके 5397) का पिछला हिस्सा टकरा गया। इसके चलते करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। भिलाई-3 पुलिस के मुताबिक हादसे से पहले ट्रक के आगे ऑटो और एक कार चल रही थी।

इसी बीच रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आने का हॉर्न बचने लगा। मानव रहित फटक से ऑटो और कार के निकलने के बाद ट्रक भी फाटक पार कराने लगा। इसी बीच ऑटो के एकाएक रुकने से कार चालक को ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे ट्रक चालक ने भी ब्रेक लगाया।

इसी बीच मालगाड़ी का इंजन ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। इस दौरान मालगाड़ी रफ्तार काफी धीमी होने की वजह से लोको पायलेट ने ट्रेन रोक दी। इसके बाद क्रेन बुलाकर ट्रक को मौके से हटवाकर यातायात को दोबारा शुरू कराया जा सका। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

 

Related Articles

Back to top button