छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पीएम के मन की बात से प्रभावित होकर अतुल पर्वत ने जरूरत मंदों को बांटे हजारो पैकेट दिया-बाती और मिष्ठान

भिलाई । केन्डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमेन एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अतुल पर्वत द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात से प्रभावित होकर सेन्ट्रल एवन्यू में लगने वाले ठेले-खोमचे, पान ठेला व्यवसायी, चाय दुकान, पंचर बनाने वाले, जूस दुकान वाले,सफाई कर्मियों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को हजारों पैकट दिया बाती सहित मिष्ठान का वितरण किया। इस दौरान दिया बाती, मिष्ठान सहित अन्य सामान पाने वालें के चेहरे खुशी से खिल गये। इन लोगों ने अतुल पर्वत को हमेशा खुश रहने और उम्र दराज होने की दुआएं दी।

उल्लेखनीय है कि देश के मुखिया नरेन्द्र मोदी के मन की बात को स्वयं आत्मसात करते हुए दूसरों को भी इसे आत्मसात करने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कहे अनुसार सभी स्थानीय लोगों द्वारा बनाये गये वस्तुए जो फेरी लगाकर बेचते है उनसे मिष्ठान, नमकीन और उपयोग में आने वाले विभिन्न प्रकार के सामग्रियों को खरीदे ताकि इस दिवाली में उनका भी घर रौशन हो और उनके यहां भी

दीपावली की खुशियां मने और देश और प्रदेश के लोग आत्मनिर्भर बने।
पर्वत ने कहा कि मैं पीएम के मन की बात से प्रभावित होकर इस दिवाली में संकल्प लिया  हूं कि मैँ प्रतिदिन दस परिवारों को दिया बाती, मिष्ठान व जरूरत की अन्य सामग्रियों को जरूरतमंद लोगों को वितरित करूंगा।

Related Articles

Back to top button