जय प्रकाश यादव ने छग शासन की मंत्री एवं महिला आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा ।
दुर्ग – विगत दिनों हुए श्रृंखला यादव के हत्याकांड की न्यायिक जांच एवं आरोपी युवक का बोनटेस्ट कराने हेतु महिला एवं बाल विकास आयोग की अध्यक्ष एवं छग शासन में मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी को यूथ पॉवर एसोसिएशन इंडिया के द्वारा ज्ञापन सौंपकर मांग की गई । यूथ पॉवर एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि आरोपी युवक को नाबालिक होने का लाभ ना मिले इस दिशा में हमारी एसोसिएशन की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी को कठोर सजा मिले । विगत दिनों हुए घटना से इस्पात नगरी स्तब्ध है आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच हर बिंदुओं पर होनी चाहिए एवं आरोपी को कठोर सजा मिलनी चाहिए। भारत माता की जय ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के सुमित कुमार उमरवैष्य , मोहन राव, निर्मल गुप्ता , अभिषेक गुप्ता ,मस्तान अली, आशीष चौहान, राकेश धनकर, सूरज सिंह राजपूत, दीप घटक, अभिषेक सोनी, विजय कुमार साव सहित भारी संख्या में युवक शामिल थे ।