पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर तक Online application for post matric scholarship till 30 November
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर तक
जगदलपुर -शिक्षा सत्र 2021-22 में जिले में संचालित समस्त शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग काॅलेज, आई.टी.आई. एवं पाॅलीटेक्निक आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईन आवेदन आदिवासी विकास विभाग की वेबसाईट htt://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से 30 नवंबर तक की जा सकती है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री विवेेक दलेला ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईन आवेदन के संबंध में सभी शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग काॅलेज, आई.टी.आई. एवं पाॅलीटेक्निक आदि संस्थानों के प्रमुखों और छात्रवृत्ति प्रभारी अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इसके साथ ही ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक करने, स्वीकृति आदेश लाॅक करने और वितरण के लिए निर्धारित तिथियों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।