Uncategorized

देवकर — पत्रकार राकेश पान्डेय का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया।जन्मदिन के अवसर पर पान्डेय ने मंदिर में पूजा अर्चना कर अस्पताल में मरीजो को फल वितरित किए।इसी क्रम सवँ ब्राह्मण समाज नगर देवकर लोगों ने फोन करके बधाई दी।साथ ही, दोस्तों , कांग्रेस-भाजपा पार्टी के नेताओ सहित पत्रकारों के द्वारा फोन,व्हाट्सएप, फ़ेसबुक, ट्विटर ,इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया ,पुलिस विभाग के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी गई।एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पूवँ नगर पंचायत अध्यक्ष पन्ना लाल जैन ,पत्रकार संघ देवकर अध्यक्ष विजय चौबे ,हिमाचल शर्मा ,गगन जैन ,विमलेश द्विवेदी ,रावल जैन,जीतु,गौतम साहू ,मुदस्सर खान,विकास राजूत ,संदीप सिहोरे , राजपूत ,अमन ताम्रकार ,बधाइयों का अंबार देखकर राकेश पान्डेय ने सभी नेता पत्रकार साथी एवं अपने सभी मित्रों को धन्यवाद प्रेषित किया।

Related Articles

Back to top button