देश दुनिया

पंजाब CM चन्‍नी ने नामंजूर किया एडवोकेट जनरल एपीएस देओल का इस्‍तीफा: रिपोर्ट Punjab CM Channi has rejected the resignation of Advocate General APS Deol: Report

चंडीगढ़. पंजाब के एडवोकेट जनरल (Punjab Advocate General) पद पर नियुक्‍त एपीएस देओल (APS Deol) ने सोमवार को पद से इस्‍तीफा दिया था. रिपोर्ट के अनुसार उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) को सौंपा था. अब कहा जा रहा है कि सीएम चन्‍नी ने उनका इस्‍तीफा मंजूर नहीं किया है. बता दें कि एपीएस देओल की नियुक्ति को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने विरोध किया था.पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से निशाना साधे जाने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री को एपीएस देओल ने इस्‍तीफा सौंपा था. दरअसल एपीएस देओल बेअदबी और पुलिस फायरिंग मामले में दो आरोपी पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. ऐसे में सिद्धू की मांग थी कि उन्‍हें इस पद से हटाया जाए. सिद्धू की ओर से लगातार पंजाब के डीजीपी और एडवोकेट जनरल को बदलने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button