जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि ने किया अवलोकन,राय ने की प्रदर्शनी की प्रशंसा,

जांजगीर-चांपा – जांजगीर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर स्थानीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मैदान में आयोजित राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का समारोह के मुख्य अतिथि श्री चंद्रदेव प्रसाद राय तथा जन एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया और उसकी प्रशंसा की गई।
राय ने आम जनता को विभागीय योजनाओं उपलब्धियों की जानकारी देने इस प्रदर्शनी को महत्वपूर्ण बताया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों में विधायक एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राम कुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता चंद्रा, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू, सर्वश्री महिला आयोग की सदस्य शशि कांता राठौर, नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढेवाल, कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, राघवेंद्र सिंह, चोलेश्वर चंद्राकर, विवेक सिंह सिसौदिया, इंजीनियर रवि पांडे सहित गणमान्य नागरिक शामिल थे ।