72 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना, सक्रिय हो गया है सिस्टम
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- बरसात न होने से चिंतित लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी की खबर दी है। विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार तक हल्की और मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है। जुलाई में अब तक तीन सिस्टम बने थे, जिनमें से दो ज्यादा प्रभावी नहीं रहे।
मगर अभी उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी, लगी हुई मध्य-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, तटीय आंध्रप्रदेश और दक्षिण तटीय ओडिशा के ऊपर 2.1 किमी से 3.6 किमी तक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। यही बारिश करवाने जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को रायपुर में बारिश का पूर्वानुमान मंगलवार की रात जारी कर दिया था। बादल आए और छाए भी, लेकिन आधे शहर में ही बरसकर चले गए।
बुधवार की सुबह 7.45 से करीब सवा आठ बजे तक कालीबाड़ी, शास्त्री चौक से टाटीबंध की तरफ, पुरानी बस्ती क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। मगर शास्त्री बाजार से तेलीबांधा की तरफ सूखा रहा।
लालपुर जहां पर मौसम विज्ञान केंद्र है, वहां एक बूंद भी नहीं गिरी। इसलिए बारिश के आंकड़े ही नहीं आए। मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक मौजूदा सिस्टम और अगस्त के शुरुआती तीन दिनों में एक और सिस्टम बनेगा। यह अच्छी बारिश करवाएगा। यहां यह भी बता दें कि माना में 18.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।
जिलों का तापमान-
जिले- तापमान
रायपुर- 33.6
बिलासपुर- 27.1
पेंड्रा- 25.2
अंबिकापुर- 25.9
जगदलपुर- 21.9
दुर्ग- 25.4
राजनांदगांव- 25.5
रायपुर का तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा- प्रदेश में राजधानी रायपुर का तापमान सबसे ज्यादा बना हुआ है। अधिकतम पारा 33.6 डिग्री पर है। बिलासपुर, राजनांदगांव और दुर्ग में तापमान 28 के अंदर ही है। रायपुर में उमस भी अधिक है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117