छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर बांटे कंबल
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर बांटे कंबल
बिलासपुर कुंडा
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व सरगुजा महाराज टी एस सिंहदेव के जन्मदिवस को बिलासपुर में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सिंहदेव के समर्थकों ने गरीबों को कंबल बांटे.. वही भूखे को भोजन कराया.. सेवा करने वाले स्वास्थ्य मंत्री के बहुत करीबी तनमीत छाबड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा अपना जन्मदिन नहीं मनाते । इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि रहती है जिसके कारण वे अपना जन्मदिन नहीं मनाते। इस संदर्भ में उन्होंने कुछ दिनों पूर्व विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से जन्मदिन ना मनाने की अपील भी अपने समर्थकों से की थी। श्री छाबड़ा ने बताया कि इसी कारण हमारी टीम उनका जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में गरीबों असहाय व जरूरतमंदों की मदद कर मनाते हैं उन्होंने प्रदेश भर में अपने साथियों के साथ इसी प्रकार टी एस बाबा का जन्मदिन मनाने की बात कही। इस अवसर पर तनमीत छाबड़ा, अनुभव बाजपेयी, सागर पांडेय, अभिलाष रजक, रक्तिम सारखेल, यश भाटिया, कमल लछवानी, अन्नपूर्णा राजपूत, नाजिम हुसैन, कमरान मेमन, साहिल रौनित समेत अन्य उपस्थित थे।