देश दुनिया

आपस मे हुई ट्रेन की टक्कर ,सुरंग में टकराना वजह बताया जा रहा है 17लोग हताहत हुए

लंदन के सेलिसबरी में दो ट्रेन की आमने-सामने से टक्कर हो गई. यह हादसा लंदन रोड के नजदीक हुई और इसमें साउथ वेस्टर्न रेलवे और ग्रेड वेस्टर्न सर्विस की ट्रेन की आपस में ही लाइन में बाजू से टक्कर हो गई. इस घटना में कुल 17 लोग घायल हो गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि यह ट्रेन सुरंग से निकलते वक्त किसी चीज से टकराई. सिग्नल में दिक्कत होने की वजह से दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन भी टकरा गई. राहत और बचाव का काम अभी जारी है.

Related Articles

Back to top button