Delhi-NCR की हवा हुई जहरीली, राजधानी में कई जगह AQI 300 पार, गाजियाबाद में बिगड़े हालात Delhi-NCR’s air turned poisonous, AQI exceeds 300 in many places in the capital, situation worsens in Ghaziabad
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi-NCR Air Pollution) की वजह से हवा लगातार छठे दिन जहरीली बनी हुई है. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पराली जलाने (Stubble Burning) की घटनाएं बढ़ने के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi-NCR Air Pollution) की वजह से हवा लगातार छठे दिन जहरीली बनी हुई है. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पराली जलाने (Stubble Burning) की घटनाएं बढ़ने के कारण दिल्ली एन सी आर में वायु गुणवत्ता (Air Quality) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है. सोमवार सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है. इस दौरान सोनिया विहार में एक्यूआई 343 दर्ज किया गया, तो बवाना में 324 और मुंडिका में 303 रहा. यही नहीं, दिल्ली के 27 निगरानी केंद्रों पर भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 404, तो संजय नगर में 421 दर्ज किया गया है. इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 116 में 232 और ग्रेटर नोएडा में भी एक्यूआई 225 दर्ज किया गया है.बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, तो 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.