Anupamaa के घर छोड़ने के फैसले को बाबू जी का मिला सपोर्ट, तो वनराज और काव्या के बदले तेवर Babuji’s decision to leave Anupamaa’s house got the support of Vanraj and Kavya.

मुंबई: टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि अनुपमा को बिजनेस के सिलसिले में अपने दोस्त अनुज कपाड़िया के साथ बाहर जाना पड़ता है, लेकिन मौसम बिगड़ने की वजह से उन्हें घर पहुंचने में देरी हो जाती है. वे कहीं बाहर साथ में वक्त बिताते हैं. जब अनुपमा घर पहुंचती हैं, तब सभी उनका
अनुपमा इस अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पातीं और घर छोड़ने का फैसला कर लेती हैं. उन्होंने घर के लोगों के तानों से परेशान होकर घर छोड़ने का फैसला किया है. बाबू जी ने अनुपमा के फैसले का समर्थन किया है, जिससे घर के बाकी लोग हैरान रह गए हैं.
बाबू जी ने अनुपमा का सपोर्ट किया है, जिसे वनराज और काव्या पचा नहीं पा रहे हैं. मामा जी ने अनुपमा से घर न छोड़ने की काफी गुजारिश की और कहा कि तुमने ही इस घर को मंदिर बनाया है, पर वे नहीं मानी और घर छोड़ दिया.बाबू जी को अनुपमा का कदम सही लगा और बोले कि उन्होंने जो कदम उठाया है, वह एकदम सही है. उन्होंने अनुपमा को सलाह भी दी कि अगर कोई भी तुम पर उंगली उठाए तो काली मां बनकर उसे काट देना.बाबू जी भले अनुपमा के घर छोड़ने के फैसले का समर्थन करते हैं, पर वे उनका जाना बर्दाश्त नहीं कर पाते. वे अनुपमा के जाने के बाद खूब रोते हैं. घर का माहौल बदल गया है. अनुपमा का बेटा समर भी घर छोड़ना चाहता है. बा और वनराज, अनुपमा के इस फैसले पर चर्चा करते हैं, जो काव्या को अच्छा नहीं लगता. दर्शकों को अगले एपिसोड में अनुपमा का एक नया अंदाज देखने को मिलेगा