_कोशिश कर हल निकलेगा,आज नहीं तो कल निकलेगा, अर्जुन के तीर सा सध, मरुस्थल से भी जल निकलेगा

_कोशिश कर हल निकलेगा,आज नहीं तो कल निकलेगा, अर्जुन के तीर सा सध, मरुस्थल से भी जल निकलेगा …._
_शैक्षणिक प्रकोष्ठ श्रीवास समाज के तत्वाधान में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य वक्ता सुश्री खुशबू श्रीवास जी ( छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2019 द्वारा आयोजित परीक्षा में कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के लिए चयनित ) थी। सुश्री श्रीवास ने समाज के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बातें तथा आने वाली समस्या और समाधान को विस्तार से समझाया। पीएससी में 32 विषयों को सुनियोजित तरीके से पढ़ने के साथ-साथ समसामयिकी को अध्ययन के लिए विशेष जोर दिया तथा उन्होंने बताया कि आपका जो भी लक्ष्य है उसमें आप दृढ़ प्रतिज्ञ होकर सुनियोजित ढंग से अनवरत पढ़ाई करें सफलता निश्चित रूप से हाथ लगेगी। सुश्री खुशबू श्रीवास जी मध्यम सामाजिक पृष्ठभूमि की है अतः एक लड़की होने के नाते जो परेशानी आई उनको भी उन्होंने अवगत कराया तथा परेशानियों के बाद भी सफलता के मुकाम तक कैसे पहुंचा जाता है इस संबंध में गूढ़ रहस्य को बताया। कोरोना काल जैसे विपरीत परिस्थिति में भी अपनी पढ़ाई को लगातार जारी रखने के लिए जिस कठिनाई का सामना करते हुए सफलता प्राप्त की यह पूरे श्रीवास समाज के लिए एक आदर्श के रूप में हमारे सामने आया है, इस वेबीनार में मुख्य रूप से अमिता श्रीवास ( प्रथम अंतर्राष्ट्रीय महिला पर्वतारोही छत्तीसगढ़ ) , उपेंद्र श्रीवास ( रीजनल मैनेजर, प्राइम गोल्ड ) आनंद श्रीवास ( सहायक प्राध्यापक ,चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज ) राजेंद्र श्रीवास (आदिवासी विभाग) घनश्याम श्रीवास ( अध्यक्ष , श्रीवास समाज तखतपुर ), संजय (नानू) श्रीवास ( हेयर स्पेशलिस्ट ) विनोद श्रीवास, ज्योति श्रीवास डॉ. प्रियंका श्रीवास, प्रकाश श्रीवास ,रविशंकर श्रीवास, साकेत श्रीवास ,आंचल श्रीवास, आस्था श्रीवास, अनिरुद्ध कौशिक, अनुपमा श्रीवास, आशा श्रीवास, खोगेंद्र श्रीवास, किरण श्रीवास, किशोरी लाल श्रीवास, रामरतन श्रीवास , लोकेश श्रीवास, नरेंद्र श्रीवास, नोमेश श्रीवास, भारती श्रीवास, कल्पना श्रीवास, पूर्वी श्रीवास, पप्पू श्रीवास, शैलेन्द्र सेन ,श्रीवास,साकेत श्रीवास,रामू श्रीवास,कल्पना श्रीवास,किरण श्रीवास,लोकेशश्रीवास,बजरंग श्रीवास, चंद्रमोहन श्रीवास,अनुपमा श्रीवास,प्रियंका श्रीवास,श्रुति श्रीवास,नीशाश्रीवास,विनीता श्रीवास ,सोनिय श्रीवास, मिथलेश श्रीवास आदि बड़ी संख्या में प्रतियोगी उपस्थित थे ।_
_कार्यक्रम का संचालन प्रमोद श्रीवास ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री अमित श्रीवास ( सीईओ,क्राउन इंजीनियरिंग ) ने किया।_