Uncategorized

प्रेस क्लब रतनपुर के अध्यक्ष बने रवि ठाकुर

रतनपुर. रवि ठाकुर रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित
रतनपुर प्रेस क्लब का चुनाव माँ महामाया मंदिर परिसर में स्थित अतिथि निवास में सम्पन्न हुआ. चुनाव अधिकारी मनोज यादव व दीपक कहरा ने चुनाव करवाया. चुनाव में अध्यक्ष पद रवि ठाकुर, संजय सोनी और राजू यादव ने अपनी दावेदारी पेश की. इसके बाद राजू यादव ने अपनी दावेदारी वापस ले ली. अध्यक्ष पद के लिए रवि ठाकुर और संजय सोनी के बीच मुकाबला हुआ. गुप्त मतदान से हुए चुनाव मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी मनोज यादव ने अध्यक्ष पद के लिए रवि ठाकुर निर्वाचित घोषित किया.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष के द्वारा नई कार्यकरिणी की घोषणा जल्दी की जाएगी इस अवसर पर वासित अली, फिरोज खान, महेश सूर्यवंशी, ताहिर अली, कान्हा तिवारी, सुधाकर तम्बोल , राजू यादव, उमाशंकर साहू, जागेश्वर कुम्भकार, जितेंद्र साहू, उस्मान कुरैशी , आशीष शर्मा, जुगनू तम्बोली, मनमोहन सिंह, सुंदर दास, परमेश्वर दास, विनोद साहू सहित अंचल के पत्रकार साथी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button