प्रदूषण और कोरोना पर सरकारें और सुप्रीम कोर्ट सख्त, इन राज्यों में पाबंदियां लागू Governments and Supreme Court strict on pollution and corona, restrictions apply in these states
नई दिल्ली. देश भर में दिवाली (Diwali) की तैयारियों का दौर जारी है. हालांकि, कोरोना वायरस (Coronavirus) के असर के चलते उत्साह इस साल भी कम रहने का अनुमान है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और राज्य सरकारें भी वायु प्रदूषण (Air Pollution) को लेकर सख्त रवैया अपना रही हैं. शीर्ष अदालत ने हानिकारक केमिकल से बने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं, कुछ राज्यों ने सीमित अवधि के लिए केवल ग्रीन पटाखों (Green Crackers) को छूट दी है. दिवाली के अलावा ये नियम क्रिसमस और नव वर्ष पर भी लागू रहेंगे. एक नजर उन राज्यों पर जहां कड़े नियम लागू किए गए हैं.सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हवाले से नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपराधिक कानून के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है. शीर्ष अदालत ने बैरियम सॉल्ट्स से तैयार हुए पटाखों पर रोक लगा दी है. राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि पटाखों को लेकर शीर्ष कोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. सरकारी आदेश में कहा गया है कि तमिलनाडु में बैरियम सॉल्ट और ‘सरवेदी’ किस्म (एक-एक पटाखे को जोड़ा जाता है और उसकी लड़ी तैयार की जाती है) के पटाखों पर रोक है. राज्य में पटाखों को रखने, परिवहन और बिक्री पर भी रोक है. साथ ही लोगों से भी प्रतिबंधित पटाखों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई है.सरकार ने इस दीपावली केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति दी है. साथ ही लोगों से कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. केवल वही विक्रेता ग्रीन पटाखे बेच पाएंगे, जिन्होंने संबंधित विभागों और अधिकारियों से जरूरी अनुमति हासिल कर ली है. सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्रीन पटाखे बेचने वाले स्टॉल केवल 1 नवंबर से 10 नवंबर तक ही खुल सकेंगे. ये स्टॉल परमिट में दी गई तारीख पर अस्थाई रूप से खुल सकेंगे. सरकार की तरफ से जारी आदेश में साफ किया गया है कि ये स्टॉल रिहाइशी इलाकों से दूर खुले मैदानों में लगेंगे. वेंटिलेशन की व्यवस्था के साथ दो स्टॉल के बीच 6 मीटर की दूरी होना अनिवार्य है.
में कलकत्ता हाईकोर्ट ने कोविड-19 के मद्देनजर शुक्रवार को काली पूजा, दिवाली और अन्य त्यौहारों पर पटाखों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है. पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अदालत में जनहित याचिका दायर की गई थी. जस्टिस सब्यसाची भट्टाचार्य और अनिरुद्ध रॉय की बेंच ने कहा है कि केवल मोम और तेल आधारित दिए ही जलाए जा सकेंगे.
अदालत की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, ‘राज्यों को यह सुनिश्चित करना है कि इस साल काली पूजा, दिवाली के जश्न के साथ-साथ छठ पूजा, जगदात्री पूजा, गुरुनानक जयंती, क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी तरह के पटाखे का इस्तेमाल और प्रदर्शन नहीं हो.’ साथ ही कोर्ट ने पटाखों की बिक्री और खरीदी पर नजर रखने को कहा है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैंमें दिल्ली पॉल्युशन कंट्रोल कमेटी ने 1 जनवरी 2021 तक पटाखे जलाने और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को पटाखों पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा था कि यह ‘जिंदगियां बचाने के लिए जरूरी है.’ हालांकि, दिल्ली सरकार ने पूजा की खास तैयारी की है. राजधानी में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति पर पूजा की जाएगी.25 अक्टूबर को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि पटाखे जलाते पाए जाने पर भारतीय दंड संहिता और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि पटाखे बेचने के लिए इस साल कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि दिवाली के दौरान पराली जलाने की घटनाएं चरम पर होती हैं और ऐसे में पटाखे जलाना वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए घातक हो सकता हैसरकार ने दिवाली और गुरुपर्व के दौरान रात 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पटाखे चलाने की अनुमति दी है. छठ पूजा पर यह समय अवधि सुबह 6 से सुबह 8 बजे और न्यू ईयर और क्रिसमस पर रात 11.55 से रात 12.30 तक होगी. तय सीमा से ज्यादा डेसिबल वाले पटाखों की बिक्री की अनुमति नहीं है. अगर पटाखों में लीथियम, आर्सेनिक, एंटीमोनी, लेड और मर्करी पाया गया, तो निर्माता को लाइसेंस गंवाना पड़ सकता है. पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पर भी रोक रहेगी में सरकार ने लोगों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है. साथ ही प्रदूषण और कोविड-19 को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने लोगों से बाजार में भीड़ नहीं लगाने और कोरोना नियमों का पालन करने का अनुरोध किया हैदिवाली और गुरुपर्व के मौके पर केवल दो घंटे ही ग्रीन पटाखे चलाए जा सकेंगे. यानि राज्य के निवासी रात 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पटाखे जला सकेंगे. क्रिसमस और न्यू ईयर पर यह समय सीमा घटाकर 35 मिनट की गई है. इस दौरान रात 11.55 से लेकर 12.30 तक पटाखे चलाने की अनुमति होगी. राज्य सरकार ने जालंधर और मंडी गोविंदगढ़ में बुधवार से पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने राज्य में केवल ग्रीन क्रैकर्स की ब्रिकी और इस्तेमाल की अनुमति दी है.सरकार ने एनसीआर और ‘पूअर’ एयर क्वालिटी या इससे ऊपर वर्ग में शामिल शहरों में पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है.पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड ने राज्य में पटाखे जलाने और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने केवल दो घंटों के लिए ग्रीन क्रैकर्स के इस्तेमाल की छूट दी है. दिवाली के दौरान यह समयसीमा रात 8 से रात 10 बजे से रहेगी. छठ पूजा के दौरान यह समय सुबह 6 से सुबह 8 और क्रिसमस और न्यू ईयर पर रात 11.55 से रात 12.30 होगा.नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्रदूषण के बड़े स्तर को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, कम प्रदूषण वाले शहरों में दो घंटों के लिए ग्रीन क्रैकर्स की अनुमति है. एनजीटी ने क्रिसमस और न्यू ईयर पर रात 11.55 से लेकर रात 12.30 बजे तक करीब आधे घंटे पटाखे जलाने की छूट दी है.